Tej Pratap Yadav के समर्थन में उतरे RJD सांसद, रामविलास पासवान की दूसरी शादी का दिया हवाला; चिराग की पार्टी ने साधा निशाना
बिहार के बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav के समर्थन में उतरकर सियासी...
बिहार के बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav के समर्थन में उतरकर सियासी हलचल मचा दी है। तेज प्रताप और अनुष्का यादव के कथित फोटो-वीडियो वायरल मामले पर जहां लालू परिवार ने नाराजगी जताते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया है, वहीं सुधाकर सिंह ने उनके पक्ष में बयान दिया है।
सुधाकर सिंह बोले: ‘तेज प्रताप ने गुनाह नहीं किया, रामविलास पासवान ने भी की थीं दो शादियां’
सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप और अनुष्का यादव के कथित रिश्ते को जायज ठहराते हुए कहा कि “यह गुनाह की श्रेणी में नहीं है।” उन्होंने अपने बयान में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दो शादियों का हवाला देते हुए तेज प्रताप की तुलना उनसे कर दी।
चिराग की पार्टी का पलटवार: ‘सुधाकर को कानून का ज्ञान नहीं, RJD में गुटबाजी’
सुधाकर सिंह के इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह ने सुधाकर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, “आरजेडी में अंतर्कलह है। कई तरह की गुटबाजी वहां होती रहती है, उनके कई नेता बगैर सर पैर की बात करते हैं, उनमें से एक सुधाकर सिंह भी हैं।”
विनीत सिंह ने सांसद होने के नाते सुधाकर सिंह को कानून का ज्ञान न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारा कानून कहता है कि जब तक आप पहली पत्नी से कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं तब तक दूसरी शादी करने का अधिकार नहीं है। मुझे लगता है कोर्ट इस पर संज्ञान लेगा और तेज प्रताप को सजा होगी।”
‘रामविलास पासवान ने कानून के तहत किया सब कुछ’, तेज प्रताप पर आरोप
विनीत सिंह ने रामविलास पासवान की तुलना किए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “जहां तक बात हमारे नेता की है तो आरजेडी को सबकुछ मालूम है कि हमारे दिवंगत नेता ने पहली पत्नी के साथ पब्लिकली अलग रहने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और यह कानून के दायरे में रहकर किया गया था। कानून को इसकी जानकारी दे करके और कानून के नियमों का पालन कर के किया था, लेकिन तेज प्रताप यादव ने यह नहीं किया, अभी उनके तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।”
उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा, “आरजेडी के लोग बार-बार मां-बहन योजना और बहू-बेटियों के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन तेज प्रताप के हरकत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की बहू-बेटियां कितनी सुरक्षित हैं। आरजेडी के कथनी और करनी में बहुत अंतर है।”
यह बयानबाजी बिहार की राजनीति में तेज प्रताप प्रकरण को और गरमाती दिख रही है, और लालू परिवार के भीतर की कलह अब खुलकर सामने आ रही है।



