chhattisgarhछत्तीसगढ़

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया था विवादित पोस्ट, रातों रात गिरफ्तार

भिलाई। ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह द्वारा फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया में वायरल इस पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गैर-जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर बृजमोहन सिंह को देर रात हिरासत में ले लिया

क्या है पूरा मामला?

बृजमोहन सिंह ने 10 मई को अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। यह टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में की गई थी। इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति ईश्वर दुबे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बृजमोहन ने पाकिस्तान से युद्ध के समय मोदी के रण छोड़ने की बात लिखी और गालियां तक दी

इन पोस्टों से आहत होकर भाजपा नेता शारदा गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता तीन अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली नगर पुलिस ने तत्काल आईटी एक्ट और आईपीसी की गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

कांग्रेस का विरोध, पुलिस सख्त

बृजमोहन सिंह की गिरफ्तारी के बाद भिलाई कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और पूर्व विधायक अरुण वोरा थाने पहुंचे और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई बताया।

हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अश्लील और झूठी टिप्पणी करना गंभीर अपराध है, इसलिए बृजमोहन सिंह पर कठोर धाराएं लगाई गई हैं

थाने में जुटी भीड़, किया गया शिफ्ट

बृजमोहन सिंह की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली, भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचने लगे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने में स्थानांतरित कर दिया।

बृजमोहन सिंह का राजनीतिक प्रोफाइल

बृजमोहन सिंह साडा (BSP Town & Country Planning Dept.) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं। इससे पहले भी वह कई बार विवादित बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button