DELHI BUILDING COLLAPSE | दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे कई लोग

नई दिल्ली, 12 जुलाई 2025। राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र स्थित सीलमपुर ईदगाह रोड पर शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे। अब तक 3-4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि करीब 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
सुबह 7:05 बजे फायर ब्रिगेड को मिली सूचना –
दिल्ली फायर सर्विस कंट्रोल रूम को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर सूचना मिली कि वेलकम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी, गली नंबर-5 में एक इमारत गिर गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7 गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई।
30-35 गज में बनी थी चार मंजिला इमारत –
गिरी हुई इमारत एक रिहायशी मकान था, जो करीब 30 से 35 गज क्षेत्र में बना था। फिलहाल, जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी –
दमकल विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमें कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
जनहानि की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, जो राहत की बात है। लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है।
क्या थी इमारत गिरने की वजह?
हालांकि अभी इमारत गिरने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत जर्जर हालत में थी। पिछले कुछ दिनों से बरसात के कारण कमजोर संरचना और नींव पर असर पड़ा हो सकता है।
स्थिति पर नजर –
7 दमकल वाहन मौके पर
3-4 लोगों को बचाया गया
12 लोगों के दबे होने की आशंका
जनहानि की अब तक कोई खबर नहीं
रेस्क्यू जारी
प्रशासन की अपील –
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि भीड़ ना लगाएं और रेस्क्यू टीमों के साथ सहयोग करें। साथ ही, आसपास की जर्जर इमारतों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।



