Raipur Crime News: महादेव घाट में मारपीट मामले में नया खुलासा, सेक्स रैकेट चला रहीं 5 युवतियां
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महादेव घाट इलाके में युवक-युवतियों के बीच हुई जमकर...

09, June, 2025 | Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महादेव घाट इलाके में युवक-युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया है।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पीटा एक्ट के तहत केस
जांच में सामने आया कि ये पांचों युवतियां रायपुर में देह व्यापार का सिंडिकेट चला रही थीं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल तीन अन्य युवतियां फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना का वीडियो बना सबूत
घटना बीती रात डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट इलाके की है। यहां कुछ युवक और युवतियों के बीच नशे की हालत में जमकर विवाद हुआ। गाली-गलौज से शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। वायरल वीडियो में सभी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट इतनी भयंकर थी कि कुछ लोगों के कपड़े तक फट गए।
पुलिस ने 5 युवतियों और 4 युवकों को हिरासत में लिया
घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस अधीक्षक (SSP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह सिर्फ एक मारपीट का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। युवतियां लंबे समय से इस गिरोह को चला रही थीं और राजधानी के कई इलाकों में देह व्यापार का जाल फैला हुआ था।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इस घटना ने राजधानी में देह व्यापार और संगठित अपराध की जड़ों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।