अन्तर्राष्ट्रीय

Israel-Iran War: इजरायल ने रातभर बरसाईं मिसाइलें, परमाणु ठिकानों से लेकर रिहायशी इलाकों तक मचाई तबाही, जानें 10 अहम बातें

Israel-Iran War: पश्चिम एशिया में हालात हर घंटे और ज्यादा विस्फोटक होते जा रहे हैं। शुक्रवार रात ईरान ने इजरायल के तेल अवीव और अन्य...

Israel-Iran War: पश्चिम एशिया में हालात हर घंटे और ज्यादा विस्फोटक होते जा रहे हैं। शुक्रवार रात ईरान ने इजरायल के तेल अवीव और अन्य इलाकों पर मिसाइलें दागीं थीं। जवाब में शनिवार की रात इजरायल ने ईरान पर जबरदस्त मिसाइल हमला किया। राजधानी तेहरान से लेकर बुशहर, अबादान और इस्फहान तक दर्जनों इलाकों में धमाके गूंजे। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के रक्षा प्रतिष्ठानों, न्यूक्लियर साइट्स और ऑयल रिफाइनरियों को निशाना बनाया है।

यहां जानिए इस भयानक हमले में अब तक क्या-क्या हुआ – 10 अहम बिंदुओं में:

1. तेहरान में भीषण विस्फोट, 60 की मौत

इजरायली मिसाइलों ने ईरान की राजधानी तेहरान में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया, जिसमें 29 बच्चों सहित कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हैं और स्थानीय अस्पतालों में अफरा-तफरी मची है।

2. ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल की कार्रवाई

शुक्रवार रात ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे। इसके जवाब में शनिवार रात इजरायल ने कहा – “अब हमारे पास चुप बैठने का विकल्प नहीं है।” इसके साथ ही ईरानी ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया गया।

3. ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की मौत का दावा

इजरायली सेना के मुताबिक, उसके एयरस्ट्राइक में ईरान के नौ प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। इन वैज्ञानिकों की सुरक्षा में कट्टर निगरानी थी, फिर भी वे हमले का शिकार हो गए।

4. तेहरान में ‘नरक के दरवाज़े’ खोलने की चेतावनी

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने साफ कहा – “इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की है, लेकिन अब वह इससे बाहर नहीं निकल सकता। अब उसके लिए नरक के द्वार खुलेंगे।”

5. तेहरान से लेकर अबादान तक इजरायली मिसाइल अटैक

इजरायल ने ईरान के शाहरान ऑयल डिपो, बुशहर गैस फील्ड, अबादान की ऑयल रिफाइनरी और नतांज, फोर्दो, इस्फहान जैसे परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया है।

6. 130 से ज्यादा की मौत, हजारों विस्थापित

बीते 48 घंटे में हुए हमलों में ईरान में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों घायल हैं और हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं।

7. तेल अवीव और यरुशलम में सायरन, जनता दहशत में

ईरानी हमलों के डर से इजरायल के यरुशलम, तेल अवीव जैसे बड़े शहरों में सायरन बज रहे हैं। नागरिक बंकरों में छिपने को मजबूर हैं, स्कूल, ऑफिस, बाजार सब बंद हैं।

8. इजरायल बोला – ‘ईरान परमाणु बम बना लेता इससे पहले हमें रोकना था’

इजरायली अधिकारियों का कहना है कि ईरान अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ता, तो 15 परमाणु बम तैयार कर सकता था। यही वजह है कि उन्होंने हमला करने का फैसला लिया।

9. ईरान की चेतावनी – हमला रोका नहीं तो पूरे क्षेत्र में युद्ध

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने चेताया है कि अगर इजरायल ने हमले बंद नहीं किए, तो इसका जवाब और भी बड़ा और व्यापक होगा। उन्होंने कहा कि पूरा मिडिल ईस्ट जंग की आग में झुलस सकता है।

10. तेल और गैस सेक्टर को भारी नुकसान

इजरायल के हमलों में फज्र गैस रिफाइनरी, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस इकाइयों में से एक है, को नुकसान पहुंचा है। यहां से हर दिन 125 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस प्रोसेस होती थी।

इस बार मामला सिर्फ सीधा हमला नहीं, बल्कि रणनीतिक ठिकानों और परमाणु संपत्तियों को तबाह करने तक पहुंच गया है। पश्चिम एशिया में हालात बेहद नाजुक हैं। अब यह सिर्फ ईरान और इजरायल के बीच की लड़ाई नहीं रही – इसका असर पूरे वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर पड़ने वाला है। आने वाले कुछ दिन बेहद अहम और शायद डरावने भी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button