छत्तीसगढ़
रायगढ़ में पूर्व विधायक समेत कई कांग्रेसी नेता और महिलाएं गिरफ्तार, बुलडोजर एक्शन का कर रहे थे विरोध
रायगढ़ जिले के जेलपारा प्रगति नगर के वार्ड नंबर 29 में हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा गठित टीम के सदस्य और बड़ी

रायगढ़ जिले के जेलपारा प्रगति नगर के वार्ड नंबर 29 में हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा गठित टीम के सदस्य और बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता आज विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं और कई महिलाओं को गिरफ्तार कर उर्दना बटालियन भेज दिया।
कांग्रेस नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी के बाद सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और वे गरीबों के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।



