Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, 23-24 जून को नेताओं से लेंगे फीडबैक
Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर से मज़बूत करने की दिशा में पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस..

Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर से मज़बूत करने की दिशा में पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 और 24 जून को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान वे वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की रणनीति पर मंथन करेंगे।
संगठन को सक्रिय करने की कवायद
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हालिया चुनावी हार के बाद संगठन को दोबारा मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। सचिन पायलट का यह दौरा भी इसी दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पायलट पार्टी नेताओं से सीधी बातचीत कर उनका फीडबैक लेंगे और ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए जरूरी सुझाव जुटाएंगे।
23 जून: दिनभर बैठकों का रहेगा सिलसिला
सचिन पायलट 23 जून की सुबह 11:30 बजे सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जहां वे संगठनात्मक मामलों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
दोपहर 3 बजे, पायलट की बैठक जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के साथ होगी, जिसमें स्थानीय मुद्दों, संगठन की सक्रियता और चुनावी तैयारी पर गहराई से फीडबैक लिया जाएगा।
शाम 4:30 बजे, सचिन पायलट मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों के प्रमुखों से मिलेंगे। इस बैठक का उद्देश्य इन संगठनों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना और आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा तय करना होगा।
दिन का समापन एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक के साथ होगा, जिसमें पायलट रात 8 बजे कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में पार्टी की भविष्य की राजनीतिक दिशा, भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
24 जून को मीडिया से संवाद
अपने दौरे के दूसरे दिन 24 जून, सचिन पायलट सुबह 11:30 बजे रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे अब तक की बैठकों में सामने आए प्रमुख निष्कर्षों, पार्टी की आगामी रणनीति और केंद्र सरकार की नीतियों पर कांग्रेस का पक्ष मीडिया के सामने रखेंगे।
कांग्रेस के लिए अहम है पायलट का यह दौरा
सचिन पायलट का यह दौरा कांग्रेस के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में पार्टी को हाल ही में सत्ता गंवानी पड़ी है। इसके बाद पार्टी का संगठनात्मक ढांचा कुछ हद तक कमजोर हुआ है और कार्यकर्ताओं में भी निराशा का माहौल देखा गया है। ऐसे में पायलट के जरिए हाईकमान यह संदेश देना चाहता है कि पार्टी ग्रासरूट स्तर पर संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए गंभीर है।
सचिन पायलट का यह दो दिवसीय दौरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। यदि बैठकें सकारात्मक परिणाम देती हैं और संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाता है, तो आने वाले निकाय चुनावों और लोकसभा चुनाव 2029 के लिए कांग्रेस फिर से दमदार चुनौती पेश कर सकती है।