Iran Israel War: ‘आखिरी वार हमने किया…’—ईरान ने तबाही के मंजर वाला पोस्टर किया जारी, ट्रंप बोले- अब सीजफायर
Iran Israel War: पश्चिम एशिया में जारी युद्ध के बीच अब एक नई और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा शहर में मिसाइल हमले से मची....

Iran Israel War: पश्चिम एशिया में जारी युद्ध के बीच अब एक नई और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। ईरान ने इजरायल के बेर्शेबा शहर में मिसाइल हमले से मची तबाही का एक पोस्टर जारी किया है और दावा किया है कि यह “उनका आखिरी वार” था। वहीं दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल के बीच अब सीजफायर हो चुका है।
‘आखिरी वार हमने किया…’ – ईरानी पोस्टर में तबाही की तस्वीर
ईरान ने जो नया पोस्टर जारी किया है, उसमें इजरायल के बेर्शेबा शहर में मिसाइल अटैक से ध्वस्त एक रिहायशी इमारत की तस्वीर है। इस तस्वीर के साथ ईरानी भाषा में लिखा है—”आखिरी वार हमने किया…”। इसका सीधा संकेत यह है कि ईरान अब फिलहाल हमले रोकने की बात कह रहा है, लेकिन इससे पहले वह जो करना चाहता था, कर चुका है।
‘We are the ones with the last shot’
Iran publishes new poster with the destroyed buildings of Beersheba pic.twitter.com/Ykqa5Zalh8
— RT (@RT_com) June 24, 2025
बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हमले
ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से जोरदार हमला किया, जिनमें से कई मिसाइलें बेर्शेबा जैसे बड़े शहरों में रिहायशी इमारतों पर गिरीं। ईरानी मीडिया के अनुसार, हमले में कम से कम 8 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं। पोस्टर के साथ-साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मिसाइल हमले के बाद ऊंची इमारतों से उठता धुएं और आग का गुबार देखा जा सकता है।
इजरायल के रिहायशी इलाकों को बनाया गया निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने इस बार इजरायल के आम नागरिकों और रिहायशी क्षेत्रों को सीधे निशाना बनाया है। बेर्शेबा में ऊंची रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स पर मिसाइलें गिरीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
ट्रंप बोले- अब सीजफायर
इस पूरे घटनाक्रम के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है कि अब ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर हो गया है। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि किसी भी पक्ष की सरकार ने नहीं की है। लेकिन ईरान की ओर से यह “अंतिम हमला” बताए जाने और इसके बाद किसी नई कार्रवाई की खबर न आने से स्थिति में फिलहाल ठहराव दिख रहा है।
युद्धविराम की उम्मीद या अगली चेतावनी?
ईरान का यह पोस्टर जहां युद्ध विराम की ओर संकेत देता है, वहीं इसके साथ यह संदेश भी छिपा है कि अगर इजरायल ने फिर कोई आक्रामकता दिखाई तो अगली कार्रवाई के लिए ईरान तैयार रहेगा। इस बीच दुनिया भर की नजरें इस तनावपूर्ण स्थिति पर टिकी हैं।