Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट
Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को...
Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी आदेश के तहत 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन तबादलों में कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ को विशेष शाखाओं में भेजा गया है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी:
-
प्रभात कुमार को पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर बनाया गया है।
-
विकास कुमार को भी पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
-
पूजा कुमार को पुलिस अधीक्षक (रेडियो), बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
मयंक गुर्जर को सेनानी, 15वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बीजापुर में पदस्थ किया गया है।
-
संदीप कुमार पटेल को 16वीं वाहिनी, छस बल, नारायणपुर भेजा गया है।
-
राजनला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा (दुर्ग) की कमान दी गई है।
-
रॉबिन्सन गुरिया को पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर बनाया गया है।
-
चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर-चौकी नियुक्त किया गया है।
-
उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी, 14वीं वाहिनी, छस बल, धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है।
गृह विभाग द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार की इस प्रशासनिक कार्रवाई को पुलिस व्यवस्था को और सशक्त और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
देखें लिस्ट –




