छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में...

नारायणपुर। Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सली मारी गईं। मौके से एक इंसास राइफल समेत अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।

सूत्रों के अनुसार, माड़ डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।

बरामद हुई हथियार और नक्सली सामान

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को एक इंसास राइफल, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य, बैग, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा के उपयोग की चीजें बरामद हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सली लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और उन पर कई गंभीर मामलों में संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

अभी भी इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। जवान अबूझमाड़ के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दे रहे हैं। संभावना है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ अन्य नक्सली भाग निकले हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

लगातार मिल रही है सफलता

बीते कुछ महीनों में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित रणनीति के तहत अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों तक ऑपरेशन को पहुंचाया जा रहा है, जिससे माओवादियों की पकड़ कमजोर होती जा रही है।

प्रशासन ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी और मारे गए नक्सलियों की पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button