CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 निरीक्षकों का तबादला, बदले गए कई थाना प्रभारी
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय से 15 निरीक्षकों (इंस्पेक्टरों) के तबादले...
रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय से 15 निरीक्षकों (इंस्पेक्टरों) के तबादले का आदेश जारी हुआ है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं और विभागीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
डीजीपी अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार कई थाना प्रभारियों के जिले बदले गए हैं। इनमें पुरानी बस्ती थाना रायपुर के प्रभारी का तबादला कबीरधाम किया गया है, जबकि सुकमा आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा स्थानांतरित किया गया है।
इन तबादलों से न सिर्फ संबंधित जिलों में पुलिस व्यवस्था में बदलाव होगा, बल्कि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
क्या कहा गया है आदेश में?
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन तबादलों का मकसद विभागीय सुचारु संचालन और बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना है। सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और संबंधित निरीक्षकों को जल्द से जल्द नई पदस्थापना में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें तबादला सूची




