CG RAID | 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

बिलासपुर, 10 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक किसान से उसकी मां की मृत्यु के बाद जमीन की फौती दर्ज कराने के लिए 1.5 लाख रुपए की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि तहसीलदार ने पहले 1.5 लाख रुपए मांगे और बाद में रकम घटाकर 1.2 लाख रुपए तय की। ACB ने योजना बनाकर किसान को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए देने के लिए कहा।
जैसे ही किसान ने सोमवार दोपहर एनटीपीसी कॉफी हाउस में आरोपी तहसीलदार को रकम दी, ACB की टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। करेंसी नोटों का फिनॉल्फ्थेलीन टेस्ट पॉजिटिव आया।
ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है। टीम अब आरोपी की आय से अधिक संपत्ति और अन्य आर्थिक लेन-देन की जांच भी करेगी।
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है। वहीं किसान ने कहा, “अब डर नहीं, मुझे इंसाफ मिला है।”
ACB ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जनता से अपील की कि कोई भी रिश्वतखोरी की सूचना तुरंत ACB कार्यालय या हेल्पलाइन पर दें।



