RAIPUR CRIME | सूदखोर वीरेंद्र तोमर की सड़क पर गिरती ‘दबंगई’, बोला – गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारा बाप है

रायपुर, 9 नवंबर। कभी कर्जदारों के लिए खौफ का नाम रहा सूदखोर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी अब खुद कानून के शिकंजे में बेबस नजर आया। शनिवार को पुलिस हिरासत में जब उसे सड़कों पर पैदल ले जाया गया, तो उसकी हालत देखकर लोग हैरान रह गए। कभी सोने के कड़े और ब्रांडेड कपड़ों में घूमने वाला रूबी आज फटी बनियान, झुकी चाल और लंबी दाढ़ी में “गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारा बाप है” का नारा लगाता दिखा।
कभी कर्ज के जाल में लोगों को फंसाकर उनकी जमीन और संपत्ति हड़पने वाला यह कुख्यात सूदखोर अब हर कदम पर अपने किए की सजा भुगतता दिख रहा था। सड़कों पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं उसकी हालत देखकर ठिठक गए। बीच रास्ते में जब वह लंगड़ाते हुए गिर पड़ा, तो लोग बोले – “अब उसका खेल खत्म हुआ।”
इस दौरान उसकी पत्नी भीड़ पर पहुंची और भावुक होकर पुलिस से बोली – “मार डालो मेरे पति को, और कितना मारोगे? उसने क्या इतना बड़ा गुनाह कर दिया?” मगर जिन गरीबों की ज़मीनें और गहने उसने सूदखोरी के जाल में लूटे, वे शायद यही कहते – अब न्याय हो रहा है।
रूबी तोमर पर तेलीबांधा, डीडी नगर और पुरानी बस्ती थानों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी पत्नी भी इस अवैध कारोबार में शामिल थी, जिसे पहले गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है।



