CG Transfer: जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति, देखें पूरी लिस्ट
CG Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है। इसके...
रायपुर। CG Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत कई कर्मचारियों को पदोन्नति भी दी गई है। इस संबंध में जनसंपर्क संचालनालय की ओर से आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जनसंपर्क संचालनालय स्तर पर गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर सूचना सहायक ग्रेड-1 के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अलावा, जनसंपर्क संचालनालय और इसके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कई अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
क्या है मुख्य बातें:
-
सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी
-
सूचना सहायक ग्रेड-1 को सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति
-
तबादले और पदोन्नति प्रशासनिक कार्य कुशलता और विभागीय संरचना को ध्यान में रखते हुए की गई
-
आदेश के अनुसार अधिकारी जनसंपर्क संचालनालय तथा विभिन्न जिलों के जनसंपर्क कार्यालयों में नई पदस्थापना ग्रहण करेंगे
यह बदलाव राज्य सरकार द्वारा विभागीय प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने और सूचना तंत्र को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
देखें लिस्ट –








