CG Transfer News: छत्तीसगढ़ जेल विभाग में बड़ा फेरबदल, डिप्टी जेलर से लेकर प्रहरी तक 47 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला
CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के जेल प्रशासन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए राज्य के विभिन्न जेलों में पदस्थ 47 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला...
रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के जेल प्रशासन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए राज्य के विभिन्न जेलों में पदस्थ 47 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादला सूची में डिप्टी जेलर, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और वाहन चालक समेत विभिन्न श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
इस आदेश के तहत केंद्रीय जेल रायपुर समेत कई जिला और उप-जेलों में कार्यरत स्टाफ को इधर से उधर किया गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप जेल अधीक्षक जगदलपुर पदस्थ अलोइस कुजूर को अब जिला जेल दंतेवाड़ा में स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, वर्तमान में दंतेवाड़ा में पदस्थ उप जेल अधीक्षक जीएस शोरी को स्वयं के व्यय पर रायगढ़ में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, बस्तर, कोरबा, महासमुंद सहित कई जिलों की जेलों में तैनात प्रहरी, मुख्य प्रहरी और वाहन चालकों के भी कार्यस्थलों में बदलाव किया गया है।
इस तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक संतुलन और जेल प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना बताया जा रहा है।
क्या है खास –
-
कुल 47 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला
-
2 डिप्टी जेलर, कई मुख्य प्रहरी और प्रहरी शामिल
-
आदेश में राज्य की प्रमुख जिला और उप-जेलें शामिल
-
कुछ तबादले स्वेच्छा पर व स्वयं के व्यय पर किए गए हैं
-
कार्य दक्षता और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हुआ फेरबदल
जेल विभाग ने यह आदेश राज्य स्तर पर समुचित जेल प्रबंधन की आवश्यकता और स्थानांतरण नीति के अनुसार जारी किया है। ऐसे फेरबदल से जहां एक ओर विभागीय दक्षता में सुधार की उम्मीद है, वहीं जेलों में मानव संसाधनों का संतुलन भी बना रहेगा।







