Sai Cabinet Meeting 17 अप्रैल को, विभागीय बजट और सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर हो सकता है फैसला
Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट की अहम बैठक 17 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय के महानदी

16, April, 2025 | रायपुर। Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट की अहम बैठक 17 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय के महानदी भवन में आयोजित होगी। बजट सत्र के बाद होने जा रही यह पहली बैठक कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित हो सकती है। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, विभिन्न विभागों के बजट तथा हाल ही में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं पर गहन चर्चा की संभावना है। इसके अलावा मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।
‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाअभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बस्तर जिले के घाटपदमपुर गांव से ‘मोर दुआर-साय सरकार’ नामक प्रदेशव्यापी महाअभियान की शुरुआत की। यह अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ‘आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण’ के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री स्वयं गांव पहुंचकर हितग्राहियों के घरों में जाकर सर्वेक्षण कार्य में शामिल हुए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित आवास प्रदान किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सर्वेक्षण पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद इससे वंचित न रह जाए।
30 अप्रैल तक चलेगा महाअभियान
मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुआ यह 15 दिवसीय महाअभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य राज्य के उन ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवास योजना के तहत पक्का घर नहीं मिल पाया है।
अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों का सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जाएगा:
- पहला चरण (15-19 अप्रैल): जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजन।
- दूसरा चरण (20-28 अप्रैल): प्रत्येक गांव में ग्राम सभा एवं घर-घर सर्वेक्षण।
- तीसरा चरण (29-30 अप्रैल): सर्वेक्षण की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति एवं अंतिम रिपोर्ट का राज्य कार्यालय को प्रेषण।
इस महाअभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले और वे अपने पक्के घर का सपना साकार कर सकें।



