chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

ATM FRAUD CHHATTISGARH | ATM में Nagpur के चोर का हाईटेक गेम, काली पट्टी लगाई और उड़ाए ₹78,900!

ATM FRAUD CHHATTISGARH | Nagpur thief’s high-tech game at ATM, put a black stripe and stole ₹78,900!

रायपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से आए एक शातिर चोर ने रायपुर के टाटीबंध इलाके में स्थित IDBI बैंक के ATM में काली पट्टी लगाकर तकनीकी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 6 अलग-अलग खातों से कुल ₹78,900 निकाल लिए, जबकि ग्राहकों को ATM से पैसा नहीं मिला।

मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तकनीकी जांच और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर (28) को नागपुर से गिरफ्तार किया और उसी ATM में लेकर गई, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के सामने आरोपी ने लाइव डेमो देते हुए बताया कि वह ऐसे ATM टारगेट करता था जहां कोई गार्ड नहीं होता। वह ATM मशीन के कैश डिस्पेंसर स्लॉट पर काली पट्टी लगा देता, जिससे मशीन पैसा बाहर नहीं निकाल पाती लेकिन ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते थे।

इसके बाद जैसे ही ग्राहक वहां से चला जाता, आरोपी अंदर जाकर पट्टी हटाता और भीतर फंसे नोट निकाल लेता था। उसने खुलासा किया कि इस तरकीब को अंजाम देने से पहले उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे और फिर उन्हें प्रैक्टिकली अपनाया।

ATM में छेड़छाड़ की शिकायत बैंक ब्रांच मैनेजर अमृत मिढ़ा ने दर्ज कराई थी। 6 से अधिक ग्राहकों ने यह शिकायत की थी कि पैसे कट गए लेकिन उन्हें नकद नहीं मिला।

पुलिस ने अब जनता से अपील की है कि ऐसे ATM से पैसे निकालते समय सतर्क रहें और कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत पुलिस या बैंक को सूचित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button