ELON MUSK vs TRUMP | एलन मस्क ने बनाई नई ‘अमेरिका पार्टी’, दो-दलीय सिस्टम को दी खुली चुनौती

रायपुर डेस्क। अमेरिकी राजनीति में तीसरे विकल्प की संभावनाओं को नई दिशा देते हुए टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) के गठन का ऐलान कर दिया। यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दिन पहले कराए गए पोल के बाद किया, जिसमें भारी बहुमत ने अमेरिका की दो-दलीय व्यवस्था से आजादी की इच्छा जताई थी।
एलन मस्क ने पोस्ट में लिखा, “2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आज़ादी आपको लौटाई जा सके।”
यह ऐलान ऐसे समय पर हुआ है जब मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव चरम पर है। एक समय ट्रंप के समर्थक रहे मस्क अब उनकी महा खर्चीली बिल की आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप के हालिया टैक्स कट और खर्चे वाले विधेयक के खिलाफ मस्क ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है और एलान किया है कि वे उन सांसदों के चुनावी विरोध में फंडिंग करेंगे, जिन्होंने उस बिल को समर्थन दिया।
जवाब में ट्रंप ने एलन मस्क को चेतावनी दी कि उनकी कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी रोकी जा सकती है और अमेरिका से निर्वासन की भी बात कह दी।
Elon Musk America Party Formation 2025 के मौके पर किए गए पोल में 12 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें से अधिकांश ने दो-दलीय राजनीति के खिलाफ वोट दिया। एलन मस्क का कहना है कि अमेरिका पार्टी का फोकस राजनीतिक स्वतंत्रता, टैक्सपेयर की जवाबदेही, गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी का उपयोग और कुशल शासन व्यवस्था पर रहेगा।
हालांकि पार्टी के विस्तृत एजेंडे की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी को 2026 के मिड-टर्म चुनावों में Elon Musk Political Influence से नुकसान की आशंका है।



