REUTERS X ACCOUNT INDIA BLOCK | भारत में ब्लॉक हुआ Reuters का X अकाउंट, सरकार ने दी सफाई

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters का X (पहले ट्विटर) अकाउंट भारत में अचानक ब्लॉक किए जाने से रविवार को हड़कंप मच गया। यूज़र्स को अकाउंट पर यह संदेश दिखाई देने लगा “यह अकाउंट एक कानूनी अनुरोध के जवाब में भारत में withheld कर दिया गया है।”
हालांकि कुछ ही घंटों में भारत सरकार की ओर से सफाई सामने आई। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “भारत सरकार को Reuters के X हैंडल को ब्लॉक करने की कोई जरूरत नहीं थी। हम X (ट्विटर) के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
गलती से हुआ एक्टिवेट? पुराना आदेश बना कारण!
सरकारी सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि यह ब्लॉकिंग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 7 मई को जारी किए गए एक पुराने आदेश से जुड़ी हो सकती है, जिसे तत्काल लागू नहीं किया गया था। संभावना है कि X ने गलती से उस पुराने आदेश को लागू कर दिया, जिससे रॉयटर्स के मुख्य और वर्ल्ड हैंडल भारत में ब्लॉक हो गए। सरकारी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने X से तुरंत संपर्क कर यह ब्लॉक हटाने का आग्रह किया है।
बाकी रॉयटर्स अकाउंट चालू, मुख्य हैंडल बंद –
गौरतलब है कि रॉयटर्स के कुछ अन्य हैंडल जैसे
Reuters Tech News
Reuters Fact Check
Reuters Asia
Reuters China
भारत में अब भी चालू हैं।
जबकि मुख्य हैंडल @Reuters और @ReutersWorld अब भारत में एक्सेस नहीं हो पा रहे हैं।
X की पॉलिसी के अनुसार, जब किसी देश के कानून या अदालती आदेश के तहत कंटेंट प्रतिबंधित किया जाता है, तो वह हैंडल “withheld” के रूप में दिखता है।
हाल के दिनों में भारत सरकार ने चीन (Global Times) और तुर्की (TRT World) जैसे विदेशी मीडिया संस्थानों के कुछ हैंडल भी प्रतिबंधित किए थे, जिन्हें “प्रोपेगेंडा फैलाने वाला” माना गया। इस घटनाक्रम के बाद रॉयटर्स का ब्लॉक होना नई बहस को जन्म दे रहा है।



