chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG POLITICAL UPDATE | लाकड़ा चटनी, योग और राजनीति ! मैनपाट में BJP का शिविर .. नड्डा-शाह की रहेगी मौजूदगी

 

मैनपाट (सरगुजा), 7 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की ठंडी वादियों में शनिवार से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा के 44 विधायक, 10 सांसद और 10 मंत्री शामिल हो रहे हैं। शिविर का उद्देश्य शासन, नीति और जनसंपर्क से जुड़ी कार्यशैली को मजबूत करना है।

दरिमा एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे नड्डा

जेपी नड्डा विशेष विमान से अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मैनपाट पहुंचे। उनके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस में विश्राम की व्यवस्था की गई है। समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की पुष्टि की गई है।

नेताओं को मिलेगा छत्तीसगढ़ी स्वाद – लाकड़ा की चटनी से स्वागत

शिविर के दौरान नेताओं को सरगुजा अंचल के लोकल फूड, मिलेट्स और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे जा रहे हैं। खासतौर पर लाकड़ा फूल की चटनी, जो इस क्षेत्र की पारंपरिक पहचान है, प्रमुख व्यंजनों में शामिल है। भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि “छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्वाद से नेताओं को जोड़ा जाएगा।”

योग, गीत-संगीत और स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव

सुबह के सत्र में योग अभ्यास, दिन में प्रशिक्षण सेशन और शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत व मैनपाट के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण भी कार्यक्रम का हिस्सा है। तिब्बती मंदिर, गुल्लू जलप्रपात जैसे स्थलों का दौरा भी तय है।

केवल चुने हुए सांसद-विधायकों को बुलाया गया

इस शिविर में केवल चुने हुए सांसद, विधायक और मंत्री ही शामिल हो रहे हैं। इसका मकसद आगामी चुनावों के लिए जनसंपर्क को मजबूत करना और सरकार की योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना है।

कांग्रेस का हमला, “भ्रष्टाचार की कमाई पचाने की ट्रेनिंग”

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के इस शिविर को लेकर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा — “यह शिविर भ्रष्टाचार की कमाई को पचाने की ट्रेनिंग है, असली उद्देश्य पॉलिटिकल टूरिज्म है।” कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर संगठित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button