hindi newsनेशनल

IAS TRANSFER | आईएएस ट्रांसफर से हलचल, 9 वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल …

 

भोपाल, 7 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार देर शाम 9 आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों में कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री कार्यालय में किया गया है, जहां अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को हटाकर उनकी जगह नीरज मंडलोई को नियुक्त किया गया है।

डॉ. राजेश राजौरा को नई जिम्मेदारियां

डॉ. राजेश राजौरा को अब अपर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड बनाया गया है। साथ ही उन्हें जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

इन अधिकारियों को मिले नए दायित्व

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अन्य अधिकारियों को निम्न जिम्मेदारियां दी गई हैं:

नीरज मंडलोई – अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय

राखी सहाय – सचिव, MPPSC (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग)

संजय कुमार शुक्ल – एसीएस, सामान्य प्रशासन विभाग

डीपी आहूजा – प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग

एम. सेलवेन्द्रन – सचिव, कार्मिक, सामान्य प्रशासन

निशांत वरवड़े – सचिव, कृषि विभाग

प्रबल सिपाहा – आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग

संजय दुबे – अपर मुख्य सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग

सरकार के प्रशासनिक फैसलों पर नजर

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से प्रशासनिक स्तर पर यह अब तक का एक बड़ा फेरबदल है। इन तबादलों को आगामी योजनाओं और प्रशासनिक कामकाज को लेकर एक रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button