CG AC COACH ACCIDENT | एसी कोच की सफाई के दौरान मजदूर झुलसा, हालत गंभीर

रायपुर। मूलमुला निवासी प्रताप बर्मन, जो एक ठेकेदार के अधीन क्लीनर के रूप में काम करता है, शनिवार को डिपो में एसी कोच की सफाई के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और वह इस समय अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, प्रताप दोपहर करीब 1 बजे कोच की छत पर चढ़कर सफाई कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से उसे जोरदार करंट लगा। चश्मदीदों के मुताबिक, प्रताप को लगातार दो बार झटके लगे और वह तड़पते हुए नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें व जलन आई हैं।
इलाज में अव्यवस्था
हादसे के बाद उसे पहले रेलवे अस्पताल और फिर सिम्स ले जाया गया, लेकिन आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलने पर अंततः अपोलो अस्पताल रेफर करना पड़ा। डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताया है।
सुरक्षा में लापरवाही
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वंदे भारत ट्रेन की तैयारी के चलते हाईटेंशन बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी। बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और इंसुलेटेड औजार के मजदूरों को ऊँचाई पर काम कराया जाता है। यह हादसा ठेकेदार और रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही का नतीजा है।
कर्मचारियों का गुस्सा
हादसे से नाराज कर्मचारियों ने ठेकेदार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे।
फिलहाल प्रताप बर्मन जिंदगी की जंग लड़ रहा है और परिवारजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।



