chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG ACB RAID | रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी से ₹54 हजार की रिश्वत लेते BMO ऑफिस का अकाउंटेंट रंगे हाथ गिरफ्तार

 

मुंगेली/बिलासपुर, 8 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB) की कार्रवाई जारी है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मंगलवार को मुंगेली जिले में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तखतपुर क्षेत्र के रियांश होटल के पास स्थित एक ढाबे में छापा मारते हुए BMO कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को ₹54,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

रिटायरमेंट के पैसे के एवज में मांगी रिश्वत

फंदवानी निवासी ललित सोनवानी, जो हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने 5 जुलाई को एसीबी कार्यालय बिलासपुर में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी उनके ग्रेच्युटी और सेवानिवृत्ति लाभों की स्वीकृति के बदले ₹61,000 रिश्वत की मांग कर रहा है।

पहले ले चुका था ₹7,000, ACB ने बिछाया जाल

शिकायत की पुष्टि के लिए प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ही ₹7,000 रिश्वत के रूप में ले चुका था। इसके बाद ACB ने बाकी ₹54,000 की राशि के साथ ट्रैप प्लान बनाया और जैसे ही आरोपी ने शेष रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पिछले 7 महीनों में ACB की छठी बड़ी कार्रवाई

मुंगेली में ACB की यह छठी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी ACB ने निम्न अधिकारियों-कर्मचारियों को पकड़ा था :

प्राचार्य मालिक राम मेहर

बाबू हनी शर्मा

राजस्व निरीक्षक नरेश साहू

पटवारी सुशील जायसवाल व सहायक

एएसआई राजा राम साहू (पुलिस)

पटवारी उत्तम कुर्रे

सीएसपीडीसीएल के सब इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button