hindi newsनेशनल

BREAKING | राजस्थान में IAF का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, खेत में गिरे विमान का मलबा, पायलट की मौत की खबर

 

चुरू (राजस्थान), 9 जुलाई 2025। राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर फाइटर जेट बुधवार सुबह रतनगढ़ के भानुदा गांव के पास क्रैश हो गया। हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई है। विमान के मलबे से पायलट का शव बरामद होने की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स में की गई है।

सूरतगढ़ एयरबेस से भरी थी उड़ान

जानकारी के अनुसार, जगुआर फाइटर जेट ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रतनगढ़ इलाके के भानुदा गांव में एक खेत में जा गिरा।

क्रैश के बाद खेतों में लगी आग

हादसे के बाद खेत में जोरदार आग लग गई और आसपास के इलाकों में काले धुएं के गुबार फैल गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। राजलदेसर थाना पुलिस टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना के अधिकारी भी घटना की जांच में जुट गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मंजर

गांववालों के अनुसार, हवा में ही विमान का संतुलन बिगड़ता नजर आया और फिर तेज धमाके के साथ वह खेत में गिरा। जोरदार आवाज और धुएं को देखकर लोग दहशत में आ गए। हादसे की वजह से खेत में कई जगह आग भी लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की टीम को बुलाया गया।

जांच के आदेश, वायुसेना ने जताया शोक

वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक जताया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पायलट की पहचान और अन्य विवरणों को लेकर औपचारिक प्रक्रिया जारी है।

जगुआर विमान : IAF का भरोसेमंद लड़ाकू विमान

SEPECAT Jaguar, जिसे भारतीय वायुसेना “शमशीर” के नाम से भी जानती है, एक अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है। इसकी क्षमता दुश्मन की सीमा में गहराई तक जाकर बमबारी करने की है। भारत में इसे 1979 में वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। HAL द्वारा भारत में निर्मित यह विमान कारगिल युद्ध समेत कई ऑपरेशनों में उपयोग में लाया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button