CG SCHOOL CLOSED BREAKING | कई जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद का आदेश जारी …

रायपुर, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं, और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई जगहों पर रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस आपात स्थिति को देखते हुए विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एहतियातन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। धमतरी जिले में सभी शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश कलेक्टर अविनाश मिश्रा द्वारा जारी किया गया है।
वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हालात और ज्यादा गंभीर हैं। यहां कलेक्टर ने 9 और 10 जुलाई को दो दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों में राहत और बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।




