CG BREAKING | छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी! हर वर्ग की जेब पर भार …

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में संशोधन करते हुए घरेलू, गैर-घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के लिए दरें बढ़ा दी हैं। आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
इस संशोधित टैरिफ में सबसे बड़ा असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ा है। अब उन्हें 10 पैसे से 20 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। वहीं, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
राजस्व घाटा घटाया गया
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2025-26 के लिए 4947.41 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का अनुमान प्रस्तुत किया था। हालांकि, नियामक आयोग ने इस में से केवल 523.43 करोड़ रुपये के घाटे को ही मान्य किया है।
कृषि उपभोक्ताओं को भी झटका
कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, लिफ्ट सिंचाई और भूमिगत जल पंपों के उपयोग पर 30 प्रतिशत छूट दी गई है।



