DSP WIFE BIRTHDAY CASE | सरकारी गाड़ी पर बर्थडे सेलिब्रेशन! हाईकोर्ट सख्त, डीएसपी की पत्नी पर जुर्माना …

बिलासपुर/बलरामपुर। सरकारी वाहन का दुरुपयोग कर सरेआम जन्मदिन मनाने के वायरल वीडियो मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी से जुड़ा है, जिनका एक वीडियो इस वर्ष वायरल हुआ था। वीडियो में वे सरकारी नीली बत्ती वाली XUV 700 के बोनट पर बैठकर केक काटती और अन्य महिलाएं सनरूफ व दरवाजों से बाहर निकलकर स्टंट करती दिख रही थीं।
हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था। गुरुवार को राज्य की ओर से मुख्य सचिव ने शपथ पत्र पेश करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चालान कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है। डीएसपी की पत्नी पर जुर्माना लगाया गया है। वाहन के ड्राइवर पर आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हाईकोर्ट ने मांगी थी विस्तृत रिपोर्ट
वीडियो वायरल होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पूछा था कि सड़क पर सार्वजनिक उपद्रव और स्टंट जैसे आयोजनों को रोकने के लिए शासन ने क्या कदम उठाए हैं।
मुख्य सचिव ने कोर्ट को बताया कि “इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को पहले से दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सभी सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।”
अगली सुनवाई अगस्त में
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त माह के लिए निर्धारित की है। अदालत ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के आयोजनों को सख्ती से नियंत्रित किया जाना चाहिए।
इससे पहले भी उठे सवाल
गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में रायपुर में एक मॉल संचालक के बेटे द्वारा बीच चौराहे पर जन्मदिन मनाने की घटना पर भी हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और राज्य सरकार को ऐसे आयोजनों पर स्पष्ट और कठोर दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए थे।



