CM Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के विकास और नक्सल मुद्दे पर PM मोदी से चर्चा करेंगे सीएम साय, दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर
CM Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी....
06, June, 2025 | रायपुर। CM Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रवाना होने से पहले सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका यह दौरा दो दिनों का होगा और वे कल वापस लौट आएंगे।
सीएम साय ने कहा, “हम प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को लेकर चर्चा करेंगे। राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई और उसमें हमें जो सफलता मिल रही है, उसकी भी जानकारी प्रधानमंत्री को दी जाएगी।”
उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इस मुलाकात में केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल के तहत चल रहे विकास कार्यों, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जैसे पिछड़े इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर हो रही प्रगति को साझा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सीएम साय अपने इस दौरे में कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं और राज्य से जुड़े योजनाओं व परियोजनाओं पर विस्तृत बातचीत करेंगे। यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर लगातार सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं और राज्य सरकार इसे लेकर आक्रामक रणनीति अपना रही है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में कई विकास योजनाओं और निवेश प्रस्तावों को केंद्र की मंजूरी मिली है। अब इन योजनाओं की क्रियान्वयन प्रक्रिया को और तेज़ करने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर सीधी बातचीत की जा रही है।
कुल मिलाकर, सीएम साय का यह दिल्ली दौरा छत्तीसगढ़ के लिए कई अहम योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



