CG CORONA CASES | फिर डराने लगा कोरोना, दो मौतों के बाद एक साथ मिले 10 मरीज …

राजनांदगांव, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर सिर उठाने लगा है। राजनांदगांव जिले में एक ही दिन में 10 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले में अब तक 48 संदिग्धों की जांच की गई, जिनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने जानकारी दी कि फिलहाल तीन संक्रमित मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में जारी है, जबकि अन्य मरीजों की स्थिति की निगरानी की जा रही है।
हालात की गंभीरता –
बीते दिनों हुई दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी, बुखार और सांस की तकलीफ वाले मरीजों की जांच प्रक्रिया तेज कर दी है।
संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए विकासखंड स्तर पर कोविड वार्ड तैयार कर लिए गए हैं।
जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट मेडिकल कॉलेज में किए जा रहे हैं।
संक्रमण की स्थिति –
एक महीने पहले सामने आए मामलों के बाद अब नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
फिलहाल होम आइसोलेशन में कोई मरीज नहीं है, लेकिन संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग और निगरानी लगातार चल रही है।
अधिकारियों का मानना है कि कम जांच की वजह से केस संख्या भी कम दिख रही है, लेकिन खतरा वास्तविक है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील –
यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो वे तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं।
मास्क पहनें, भीड़ से बचें और हाथों की सफाई बनाए रखें।



