chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG EXAM CHEATING BREAKING | बिलासपुर में हाईटेक नकल का भंडाफोड़, महिला के कॉलर में निकला कैमरा!

 

बिलासपुर, 13 जुलाई 2025. न्यायधानी के सरकंडा क्षेत्र स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में शनिवार को आयोजित PWD सिविल सब-इंजीनियर परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का बड़ा खुलासा हुआ है। एक युवती को परीक्षा केंद्र में कॉलर कैमरा और वॉकी-टॉकी के जरिए प्रश्न पत्र बाहर भेजकर उत्तर प्राप्त करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

ऑटो से हो रहा था उत्तर प्रसारण

जांच में सामने आया कि परीक्षा कक्ष में बैठी युवती ने कॉलर में माइक्रो कैमरा छिपा रखा था, जिससे प्रश्न पत्र बाहर भेजे जा रहे थे। वहीं, बाहर एक ऑटो में बैठी दूसरी युवती वॉकी-टॉकी और वीडियो कॉल से उत्तर पढ़कर बता रही थी। यह पूरा ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ नकल का तंत्र एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की सतर्कता से पकड़ा गया।

NSUI ने पकड़ा, पुलिस ने की कार्रवाई

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवती को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इसके बाद सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी जशपुर जिले की रहने वाली हैं। दोनों से पूछताछ में बड़े नकल सिंडिकेट से संबंध की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन में हड़कंप, जांच के आदेश

मामले के सार्वजनिक होते ही शिक्षा विभाग और PWD परीक्षा संचालन समिति में हड़कंप मच गया। शासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरे प्रकरण में यह भी जांचा जा रहा है कि नकल गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने केंद्रों पर इस तरह की व्यवस्था की गई थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button