chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG WOMEN DIGITAL ARREST | डिजिटल अरेस्ट का ड्रामा, रायपुर में महिला से उड़ाए 2.83 करोड़!

 

रायपुर, 13 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी देकर एक फर्जी अधिकारी ने करीब 2.83 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।

किस्तों में वसूले करोड़ों

जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी करीब दो महीनों तक चली, जिसमें पीड़ित महिला से कई किश्तों में 2.83 करोड़ रुपये वसूले गए। शुरुआत एक वीडियो कॉल से हुई, जिसमें एक नकली अधिकारी ने महिला को बताया कि उसका नाम एक संदिग्ध मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन में आया है। महिला को डराने के लिए फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट और थाने के दृश्य भी वीडियो कॉल में दिखाए गए।

डिजिटल अरेस्ट से महिला हुई भयभीत

फर्जी अधिकारी ने महिला को कहा कि वह “डिजिटल अरेस्ट” में है – यानी अब वह कहीं भी जा नहीं सकती, और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके बाद महिला से कहा गया कि अगर वह साफ-सुथरी है तो अपनी बैंक डिटेल्स और रकम ट्रांसफर कर जांच में सहयोग करे। महिला ने डर के मारे सारी रकम धीरे-धीरे उनके बताए खातों में भेज दी।

साइबर पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस, RBI और इंटरनेशनल साइबर क्राइम यूनिट से भी संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरोह में विदेशी लिंक भी हो सकते हैं, क्योंकि कॉल में हाई-टेक डीपफेक तकनीक और वॉइस क्लोनिंग के संकेत मिले हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button