hindi newsनेशनल

DIESEL TRAIN FIRE | चेन्नई से चली डीजल ट्रेन में धमाकेदार आग, थिरुवल्लूर में मचा हड़कंप!

 

थिरुवल्लूर, 13 जुलाई 2025। चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान उनमें आग भड़क उठी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इन चार डिब्बों में डीजल भरा हुआ था। आग की भयावहता को देखते हुए बाकी के 48 डिब्बों को तेजी से अलग किया जा रहा है। इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

प्रशासन की अपील: दूर रहें घटनास्थल से

स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है। जिलाधिकारी प्रताप ने बताया कि आग बुझाने के लिए फोम से लैस विशेष अग्निशमन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है।

एहतियात के तौर पर हटाए गए सिलेंडर

रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और आस-पास रखे एलपीजी सिलेंडरों को भी हटाया गया है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।

ट्रेन संचालन पर असर

साउदर्न रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुरक्षा की दृष्टि से ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति चेक करें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button