JAMMU KASHMIR ACCIDENT | गहरी खाई में गिरे टेम्पो ट्रैवलर से मचा कोहराम, 7 की मौत, कई घायल

डोडा (जम्मू-कश्मीर), 15 जुलाई. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर पोंडा क्षेत्र के भरत बगला इलाके में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा कैसे हुआ?
बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में 20 से अधिक लोग सवार थे। वाहन पोंडा की ओर जा रहा था, तभी भरत बगला के पास यह हादसा हुआ। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह कई फीट गहरी खाई में जा गिरा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू कर जीएमसी डोडा रेफर किया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
प्रशासन ने जताया शोक
डोडा जिला प्रशासन ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।



