CG VIDHANSABHA UPDATE | छत्तीसगढ़ पुलिस ने ढाई साल में किराए की गाड़ियों पर खर्च किए 85 करोड़!

रायपुर, 16 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पुलिस विभाग द्वारा किराए की गाड़ियों के उपयोग और खर्च को लेकर बड़ा सवाल उठा। विधायक चातुरी नंद के प्रश्न के जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में विभाग ने 85 करोड़ रुपये से अधिक का किराया भुगतान किया है। इसके अतिरिक्त पेट्रोल-डीजल का खर्च अलग से वहन किया गया है।
गाड़ियों की संख्या और खर्च का वर्षवार विवरण
गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग के पास वर्तमान में 7923 सरकारी वाहन हैं। ये संख्या वर्ष 2023–24 में 6779 थी और 2024–25 में 7841 हो गई। इसके बावजूद वीआईपी कार्यक्रमों और अन्य आवश्यकताओं के लिए भारी संख्या में निजी वाहन किराए पर लिए गए।
वर्षवार किराए की गाड़ियों का उपयोग और भुगतान :
2023-24:
▪ गाड़ियाँ किराए पर ली गईं: 34,069
▪ कुल भुगतान: ₹42.39 करोड़
2024-25 :
▪ गाड़ियाँ किराए पर ली गईं: 25,702
▪ कुल भुगतान: ₹36.33 करोड़
2025-26 (20 जून तक) :
▪ गाड़ियाँ किराए पर ली गईं: 6,289
▪ कुल भुगतान: ₹7.17 करोड़
पेट्रोल-डीजल और मरम्मत का खर्च
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि किराए की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल का खर्च अलग से विभाग द्वारा वहन किया गया, जबकि इन गाड़ियों की मरम्मत पर विभाग का कोई खर्च नहीं किया गया। इसके अलावा उन्होंने जिलेवार पेट्रोल-डीजल की खपत और भुगतान का विवरण भी विधानसभा में प्रस्तुत किया।
विधायक चातुरी नंद ने क्या कहा?
विधायक चातुरी नंद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस विभाग के पास पहले से हजारों गाड़ियाँ उपलब्ध हैं, तो फिर लाखों रुपये खर्च कर किराए की गाड़ियाँ क्यों ली जा रही हैं? उन्होंने इस मामले में पारदर्शिता और खर्च की समीक्षा की मांग की।



