CG WEATHER UPDATE | छत्तीसगढ़ में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, कल से कई जिलों में चेतावनी …

रायपुर, 16 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इसके बीच मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
16-17 जुलाई: उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
IMD रायपुर के मुताबिक, 16 और 17 जुलाई को सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
17 जुलाई के बाद: बस्तर संभाग में भारी तबाही की चेतावनी
17 जुलाई के बाद से बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव में भीषण बारिश और मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने को कहा है।
तीन घंटे के लिए विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए तीन घंटे का विशेष चेतावनी अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें गरज-चमक, तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम प्रणाली की स्थिति
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर झारखंड और दक्षिण बिहार के ऊपर बना है, जो धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। साथ ही, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, झारखंड, कोंटई होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसी के कारण बारिश की तीव्रता में इजाफा हुआ है।



