MAHUA MOITRA CG CASE | TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने CG पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर, 16 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और अन्य अप्रवासियों पर राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार के आदेश पर सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित की गई है जो दस्तावेजों की जांच कर अवैध प्रवासियों की पहचान कर रही है। अब तक 30 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार की अनुमति के बाद उनके देश वापस भेजा जा चुका है।
कोंडागांव में 12 मजदूर गिरफ्तार, बीएनएस 128 के तहत कार्रवाई
कोंडागांव जिले में 12 जुलाई को सिटी कोतवाली पुलिस ने 12 मजदूरों को बिना वैध दस्तावेजों के रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन सभी पर भारत की नई आपराधिक संहिता BNS की धारा 128 के तहत मामला दर्ज कर जगदलपुर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ये मजदूर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के थानापारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप
इस कार्रवाई पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कोंडागांव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन मजदूरों को पकड़ा गया है, उनके पास आधार कार्ड सहित सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। बावजूद इसके उन्हें गैरकानूनी रूप से जेल भेजा गया। उन्होंने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है।
अब तक 150 हिरासत में, 70 को जेल भेजा गया
कोंडागांव पुलिस के अनुसार 30 जून से शुरू हुए अभियान में अब तक 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 70 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है। ये सभी बिना वैध कागजातों के राज्य में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक इनमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं, जो फेरी और मजदूरी का काम कर रहे थे।
एडिशनल एसपी का बयान
कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि आमाबेड़ा पारा में एक निजी स्कूल के निर्माण में लगे 12 मजदूरों से पूछताछ के बाद पाया गया कि वे अवैध रूप से रह रहे हैं। ठेकेदार से दस्तावेज मांगने के बाद भी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिले, जिसके आधार पर 12 में से 9 लोगों को जेल भेजा गया।



