chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
CG CONGRESS LEADER MISSING | 9 दिन से लापता कांग्रेस नेत्री …

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कांग्रेस नेत्री और जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम बीते 9 दिनों से लापता हैं। 9 जुलाई को वह घर से जिला अस्पताल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद अब तक वापस नहीं लौटीं।
परिजनों के अनुसार, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रैयमती कोर्राम घर से निकली थीं। जब रात तक घर नहीं लौटीं, तो परिवार ने फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
रैयमती कोर्राम फरसगांव जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 8 की सदस्य हैं। अब उनके पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। परिजनों, रिश्तेदारों और जिला अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।




