SWACHH SURVEKSHAN 2024-25 | छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में रचा इतिहास !

नई दिल्ली/रायपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजों में राज्य के सात शहरों ने देशभर में अपनी स्वच्छता की पहचान बनाई है।
– बिल्हा नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी) देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है।
– बिलासपुर (3 लाख से 10 लाख की आबादी श्रेणी) राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
– कुम्हारी (20 हजार से 50 हजार आबादी श्रेणी) देश में तीसरे स्थान पर रहा।
इसके साथ ही पहली बार शुरू हुई स्वच्छता सुपर लीग (SSL) में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने जगह बनाई। राजधानी रायपुर को “प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर” का सम्मान मिला।
सम्मान समारोह : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विजेता नगरीय निकायों को सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू, और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विजेता शहरों को बधाई देते हुए कहा, “यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। नागरिकों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों ने छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में अग्रणी बनाया है।”
छत्तीसगढ़ के विजेता शहर
बिल्हा – देश का सबसे स्वच्छ शहर (20 हजार से कम आबादी)
बिलासपुर – दूसरा स्थान (3 लाख – 10 लाख आबादी)
कुम्हारी – तीसरा स्थान (20 हजार – 50 हजार आबादी)
अंबिकापुर, पाटन, विश्रामपुर – स्वच्छता सुपर लीग में स्थान
रायपुर – प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर
यह उपलब्धि न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य नगरीय निकायों को भी प्रेरणा देती है कि स्वच्छता में निरंतर प्रयासों से राष्ट्रीय पहचान हासिल की जा सकती है।



