hindi newsअन्तर्राष्ट्रीय

BANGLADESH F7 JET CRASH | ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का F-7 ट्रेनर स्कूल पर गिरा, भगदड़

 

ढाका। बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस स्थित स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्कूल और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूली छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विमान दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद 24 मिनट में 1:30 बजे क्रैश हो गया। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। AP की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव कार्य जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की आठ यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1:18 बजे विमान दुर्घटना की खबर मिली थी। तीन यूनिट घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हैं, जबकि दो अन्य यूनिट सड़क पर तैयार खड़ी हैं।

धुएं का गुबार और दहशत

वायरल वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से धुएं का बड़ा गुबार उठते हुए देखा जा सकता है। दुर्घटना के कारणों की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं, पायलट की स्थिति को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button