chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BASTAR FRAUD CASE | भूपेश बघेल संग फोटो दिखाकर सरपंच पति ने बेरोजगारों से 20 लाख से ज्यादा ऐंठे …

 

जगदलपुर। बस्तर ज़िले की लोहंडीगुड़ा तहसील में सरपंच पति सोनसिंह मौर्य पर बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगा है। युवाओं का कहना है कि मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अपनी फोटो और सीमावर्ती ओडिशा में पंजीकृत “सांई ट्रस्ट” नामक संस्था का हवाला देकर उन्हें विश्वास में लिया और विभिन्न पदों पर नियुक्ति का लालच देकर ₹20 लाख से अधिक वसूल लिए।

कैसे रची ठगी?

वर्ष 2021-22 से मौर्य ने बस्तर के 7 विकासखंडों में युवाओं से संपर्क साधा।

खुद को “सांई ट्रस्ट” का बस्तर जिला समन्वयक बताकर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व ग्राम पंचायत समन्वयक पदों की ऑफर।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद: प्रति उम्मीदवार ~₹50,000।

ग्राम पंचायत समन्वयक पद: ₹5,000–₹10,000 उगाही।

कुल वसूली पीड़ितों के अनुसार ₹20 लाख+।

रकम कहाँ गई?

पीड़ितों ने बताया कि भुगतान ICICI बैंक खाता संख्या 5986101001275 (सोनसिंह मौर्य) व मोबाइल नंबर 9770705179 के जरिए किया गया। कई युवाओं ने डिजिटल ट्रांसफर की रसीदें संभाल रखी हैं। दो साल बीतने के बाद न नौकरी मिली, न दस्तावेज, न वेतन। तब जाकर ठगी का शक पुख्ता हुआ।

आरोपी का पक्ष

सोनसिंह मौर्य ने स्वीकार किया कि उसे सांई ट्रस्ट से “जिला समन्वयक” नियुक्ति मिली थी और उसने ₹12,89,000 की राशि अपने खाते में ली। उसका दावा है कि “संस्था के पास मेरा ₹80 लाख से अधिक फंसा है; पैसा मिलते ही सबको वापस कर दूँगा।”

फोटो राजनीति, भरोसा कैसे टूटा?

स्थानीय लोगों के अनुसार मौर्य ने भूपेश बघेल के साथ खिंचवाई तस्वीर और कार्यक्रमों में मंच उपस्थिति को भरोसे का प्रमाण बना कर पेश किया। इसी “राजनीतिक पहुँच” के दम पर ग्रामीणों ने रकम जमा की।

शिकायत की तैयारी

पीड़ित-नरसिंह ध्रुव, महेंद्र कश्यप, जगदीश कश्यप, गोविंद बिसाई, सुभाष बघेल, रेणुका कश्यप, बलीराम बघेल सहित अन्य—अब बस्तर कलेक्टर व एसपी को लिखित शिकायत देने जा रहे हैं। वे धनवापसी और आपराधिक कार्रवाई की मांग करेंगे।

राजनीतिक कोण

स्थानीय चर्चा है कि मौर्य को एक कांग्रेसी नेता का संरक्षण मिला हुआ था; आरोप है कि इसी नेटवर्क ने उगाही में मदद की और अब आरोपी भूमिगत हो रहा है। प्रशासनिक शिकायत के बाद मामले का राजनीतिक असर बढ़ सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button