CG MY DEED ONLINE REGISTRY | छत्तीसगढ़ में ‘माय डीड’ ऑनलाइन सिस्टम लागू, रजिस्ट्री प्रक्रिया अब होगी डिजिटल और पारदर्शी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए 10 जुलाई से सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में ‘माय डीड’ ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिया गया है। पहले यह सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तहत रायपुर, नवागढ़, डौंडीलोहारा, नगरी और पथरिया में लागू किया गया था। सफल परीक्षण के बाद इसे पूरे राज्य में शुरू कर दिया गया।
नए सिस्टम की मुख्य विशेषताएं
अब बटांकन और नामांतरण की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।
लोगों को तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
दस्तावेजों की जांच और स्वीकृति घर बैठे ऑनलाइन की जा सकेगी।
राजस्व विभाग से डेटा लिंक होने के कारण फर्जीवाड़े की आशंका खत्म होगी।
रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़ और कर्मचारियों का कार्यभार कम होगा।
रायपुर पंजीयन कार्यालय के पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि 10 जुलाई को मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद यह सिस्टम बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और नवा रायपुर सहित कई जिलों में लागू हो गया है।
हालांकि, कुछ जिलों में इंटरनेट और तकनीकी दिक्कतों के कारण सिस्टम लागू करने में शुरुआती चुनौतियां सामने आ रही हैं।



