CG VIRAL VIDEO | बस्तर में पटवारी पर घूस का आरोप, पैसे लौटे, कार्रवाई कहाँ? – दीपक बैज

जगदलपुर। बस्तर ज़िले की लोहंडीगुड़ा तहसील में तैनात महिला पटवारी पर ग्रामीणों/आदिवासियों से जमीन के पट्टे बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे प्रति व्यक्ति लगभग ₹2,000 तक वसूले गए और कुल राशि करीब ₹1 लाख पहुँच गई, बावजूद इसके पट्टे जारी नहीं हुए। मामला तहसीलदार के संज्ञान में आने पर उन्होंने हस्तक्षेप कर महिला पटवारी से वसूली गई रकम लेकर ग्रामीणों को लौटा दी। पूरी कार्रवाई का वीडियो कैमरे में कैद है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का हमला
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बस्तर के आदिवासियों से घूस लेकर भी काम नहीं किया गया। उन्होंने तहसीलदार और स्थानीय जनपद सदस्य की सराहना की, लेकिन सवाल उठाया “पटवारी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं? विष्णु जी, क्या यही आपका सुशासन है?”
https://www.facebook.com/watch/?v=758562823214434
प्रशासन पर बढ़ा दबाव
वीडियो वायरल होने के बाद लोहंडीगुड़ा तहसील प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर नाराज़गी बढ़ी है और लोग पटवारी के खिलाफ निलंबन/कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।



