CG POLICE PROMOTION | छत्तीसगढ़ पुलिस में ASI से SI पदोन्नति प्रक्रिया तेज, 2025 की योग्यता सूची जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को उप निरीक्षक (SI) पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत वर्ष 2025 की योग्यता सूची (Eligibility List) प्रकाशित की गई है। इस सूची में उन अधिकारियों के नाम शामिल हैं जो आगामी दिनों में पदोन्नति के लिए विचारित होंगे।
पारदर्शिता के साथ तैयार की गई सूची
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह सूची सेवा अवधि, कार्य निष्पादन, आचरण और विभागीय जांच जैसे मानकों के आधार पर तैयार की गई है। आदेश में कहा गया है कि इस सूची को पहले से प्रकाशित कर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
आपत्तियों के लिए समय सीमा तय
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सूची में शामिल अधिकारी आगे की प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। यदि किसी अधिकारी को सूची पर कोई आपत्ति या दावा है, तो वह नियत समय सीमा के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर कार्रवाई
यह आदेश विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा पर तैयार किया गया है और इसे सभी जिला कार्यालयों व संबंधित इकाइयों को भेजा गया है।






