CG TRANSFER BREAKING | वनपालों का महातबादला, एक साथ 60 अधिकारियों की पोस्टिंग बदली !

रायपुर, 24 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य भर में कार्यरत वनपालों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 60 वनपालों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना स्थल पर भेजा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
यह तबादला आदेश स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 की धारा 4.1 के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर जारी किया गया है। निर्देशानुसार, संबंधित वनपालों को 10 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा यह कार्यपालन अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधीन माना जाएगा।
कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं –
सुधाकर प्रसाद मिश्रा, वनमंडल सूरजपुर से वनमंडलाधिकारी सरगुजा के विकल्प पर।
ईश्वर दत्त कुशवाह, कोंडागांव वनमंडल से राष्ट्रीय उद्यान बैसपुर में सहायक वन संरक्षक के रूप में।
प्रदीप कुर्रे, चांटो वन परिक्षेत्र से वनमंडलाधिकारी सूरजपुर के विकल्प पर।
पुष्पा कुर्रे, बलरामपुर वनमंडल से वनमंडलाधिकारी सूरजपुर के विकल्प पर।
धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, रायगढ़ से कोरबा के वनमंडलाधिकारी के विकल्प पर।
विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अधिकारी वर्तमान पदस्थापना स्थल में पदस्थ न हो या किसी कारणवश अनुपस्थित हो, तो स्थानांतरण आदेश स्वतः अमान्य माना जाएगा।







