CG EMPLOYEE PROTEST | काम बंद आंदोलन, कर्मचारियों ने दी सरकार को चेतावनी !

रायपुर, 25 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए 22 अगस्त 2025 को कलम बंद, काम बंद आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की वजह है 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अब तक ठोस निर्णय न होना। इनमें महंगाई भत्ते की देय तिथि केंद्र के समान करने, एरियर्स का जीपीएफ में समायोजन और वेतन विसंगति जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने आंदोलन की तैयारी के लिए प्रदेशभर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने प्रांत अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
प्रत्येक जिले के लिए प्रभारी और सहयोगी नियुक्त किए गए हैं जो 10 अगस्त तक सभी जिला स्तरीय बैठकें पूर्ण करेंगे। यह आंदोलन द्वितीय चरण का हिस्सा है, जिससे पहले चरण में भी सरकार को अल्टीमेटम दिया जा चुका है।
फेडरेशन ने साफ कर दिया है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन आगे और उग्र रूप ले सकता है।



