chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | रिटायर्ड IAS को मिला बड़ा पद! बिपिन मांझी अब संभालेंगे ये अहम जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में सहकारिता विभाग की ओर से 25 जुलाई 2025 को आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
बिपिन मांझी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी रहे हैं और राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत की गई है। सरकार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्षों के लिए प्रभावी मानी जाएगी।



