RAIPUR | तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर, सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के आरोपी हैं फरार हिस्ट्रीशीटर

रायपुर, 27 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चलाया। बताया जा रहा है कि यह ऑफिस निर्माण नियमों के खिलाफ बनाया गया था और यहीं से सूदखोरी व ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा भी चलता था।
सूत्रों के मुताबिक, यह ऑफिस रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना के नाम पर खोला था, जो अब पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के वक्त निगम टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात था। रोहित तोमर और उसका भाई वीरेंद्र तोमर पिछले दो महीने से फरार हैं, और दोनों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
राजनीतिक बयान भी गरमाए –
इस कार्रवाई के बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।”
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी सख्त तेवर में बयान दिया –
“बुलडोजर तो चलेगा। हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं। तब माइक से बोलते थे, आज नगर निगम का बुलडोजर बोलता है। चाहे तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु — आतंक का फन कुचला जाएगा।”
नगर निगम की यह बुलडोजर कार्रवाई साफ संदेश देती है कि सरकार अब अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है, और कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है।



