chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

EXCISE CONSTABLE EXAM | छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, सेंटरों पर सख्त जांच और नए नियमों से हड़कंप

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) आयोजित हुई। राज्य भर में कुल 900 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई, जिसमें 200 पदों के लिए 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रायपुर में अकेले 90 सेंटर बनाए गए थे।

बिलासपुर की घटना के बाद बदले नियम –

बिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल पकड़े जाने के बाद व्यापमं ने परीक्षा नियमों को और सख्त किया। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए। साथ ही सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी की गई।

महत्वपूर्ण बदलाव और विवाद –

लड़कों को जूते-बेल्ट उतारने के निर्देश दिए गए।

लड़कियों से काले कपड़े और दुपट्टा उतरवाया गया।

एक छात्रा टी-शर्ट खरीदने गई तो दो मिनट की देरी से पहुंची, उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

कैंडिडेट बोले – तैयारी गई बेकार –

एक छात्रा ने बताया, “काले कपड़े पहनने के कारण सेंटर से बाहर भेजा गया। नई टी-शर्ट लाने गई और 10:32 पर लौटी, तब तक गेट बंद हो गया।”

व्यापमं की नई गाइडलाइन –

परीक्षा में केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की अनुमति।

जूते, बेल्ट, पर्स, गहने, मोबाइल और घड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध।

केवल चप्पल पहनकर ही सेंटर में एंट्री।

महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी ने की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button