RAJNATH vs RAHUL | राजनाथ बोले – पाकिस्तान झुक गया, राहुल ने उठाया सवाल ‘फिर ऑपरेशन रोका क्यों?’

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत की सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी, उनके हैंडलर और ट्रेनर मारे गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन रुका नहीं, सिर्फ स्थगित हुआ है और अगर पाकिस्तान ने फिर से हिमाकत की, तो यह दोबारा शुरू होगा।
राहुल गांधी ने उठाया सवाल –
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने खड़े होकर पूछा – “जब पाकिस्तान हार गया था तो ऑपरेशन क्यों रोका गया?” इस पर कुछ देर के लिए सदन में हंगामा हुआ, लेकिन राजनाथ ने कहा – “सभी लक्ष्य पूरे होने के बाद ही ऑपरेशन रोका गया, किसी दबाव में नहीं।”
मकसद था आतंक को जवाब देना –
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने यह ऑपरेशन युद्ध के लिए नहीं बल्कि आतंक के नेटवर्क को खत्म करने के लिए किया था। उन्होंने बताया कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकी गई।
पाकिस्तान की हार मनोबल की भी –
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना के दबाव ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर किया। यह सिर्फ सैन्य हार नहीं, मानसिक हार भी थी।
विपक्ष पर पलटवार –
राजनाथ सिंह ने विपक्ष को घेरा और कहा – “वो पूछते हैं हमारे कितने विमान गिरे, लेकिन ये नहीं पूछते कि दुश्मन के कितने गिराए। सवाल होना चाहिए – क्या ऑपरेशन सफल रहा? जवाब है – हां।”



