CHHATTISGARH | नन गिरफ़्तारी पर टकराव! कांग्रेस ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, CM ने जताई मतांतरण की आशंका

रायपुर, 29 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ़्तारी के मामले ने अब दुर्ग से दिल्ली तक बहस छेड़ दी है। इस मुद्दे पर जहां एक ओर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर चर्चा की मांग की है, वहीं दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।
हिबी ईडन ने क्या कहा?
लोकसभा में दिए गए नोटिस में सांसद हिबी ईडन ने कहा कि ननों को अवैध रूप से गिरफ्तार कर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। यह भीड़ हिंसा का हिस्सा है जो धार्मिक स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता और कानून के शासन के मूल सिद्धांतों पर हमला करता है। उन्होंने मामले को संसद में गंभीरता से उठाने की अपील की।
मुख्यमंत्री का जवाब –
इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण से जुड़ा हो सकता है। यह महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ढांचे पर प्रभाव डालने वाला गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय और समावेशी प्रदेश है, जहां सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव से रहते हैं। उन्होंने राजनीतिकरण से बचने की अपील करते हुए कहा, “बस्तर की बेटियों की सुरक्षा पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।”



